बिहार में जमीन का रशीद काटे ऑनलाइन | Rasid online kaise kate| लगान ऑनलाइन 


आज के इस पोस्ट में हमलोगों बात करेगें कि आप बिहार के कोई भी जमीन का रशीद ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे कैसे काट सकते हैं। आप सिर्फ आपना ही नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति का भी जमीन का रशीद ऑनलाइन बहुत ही आसानी से काट सकते हैं। सबसे पहले आपको बिहारी भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा।








 बिहार भूमि सुधार विभाग का वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। आप जैसे ही उस लिंक पर किल्क करेगें आपके सामने बिहार भूमि सुधार विभाग का वेबसाइट आएगा । उस वेबसाइट में आपको ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करना होगा। आप जैसे ही ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करेगें आपके सामने एक फ़ार्म आएगा । उस फ़ार्म को आपको बहुत सावधानी से भरना है।वो फ़ार्म आपको नीचे दिख रहा होगा इसी तरह का फार्म आएगा।




जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे, जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे जमा करें, भूमि का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे,
Land Record Bihar


ये रशीद आप मोबाइल से भी बहुत आसानी से काट सकते हैं। ये फ़ार्म में आप अपना जिला, अंचल, तहसील का नाम सलेक्ट करेंगे। उसके बाद आपको जमीन से संबंधित कुछ जानकारी भरना होगा। जमीन से संबंधित जानकारी में आप खाता संख्या, प्लाॅट संख्या इत्यादि डाल सकते हैं।








आपको जमीन का ये बस पता नहीं है तो आप नीचे रजिस्टर्ड 2 देखें पर क्लिक कर सकते हैं। जमीन का कागजात ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जाएगा इसके बारे में इसी पोस्ट के अंत में बात करेगें । ये सब डालने के बाद आपको नीचे खोजे पर किल्क करें। उसके बाद आपका नाम नीचे आएगा नाम के आगे आपको देखें पर क्लिक करना होगा।




जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे, जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे जमा करें, भूमि का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे,
बिहार भूमि सुधार विभाग 

आप जैसे ही देखे पर क्लिक करेगें उसके बाद आपके सामने जमीन का पुरा ब्योरा आएगा जिसमे आपको नीचे भुगतान देखे पर क्लिक करना होंगा। उसके बाद आपके आपने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको जितना राशि का भुगतान करना है वो सब लिखा रहेगा। इस ज में आपको अपना निजी विवरण देना होगा।








निजी विवरण मेें आप Remitter Name में उसका नाम डाले जिसका  खाता से आप भुगतान करने जा रहें हैं। साथ ही आपको फोन नम्बर और पता भी भरना होगा। उसके बाद नीचे Terms & Conditions वाले बाॅॅॅक्श पे किल्क करना होगा।  उसके बाद आपका भुगतान से संबंधित कुछ जाानकारी सामने आएगा उसको आप नोट कर लें और Ok पर क्लिक करें।




जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे, जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे जमा करें, भूमि का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे,
Bhumi Jankari Bihar 

उसके बाद आप भुगतान पेे पर पहुँच जाएँगे आप अपने अनुसार भुुगता का तरीका को चुुुने और भुगतान कर दे उसके बाद आप अपना रशीद जब और जहाँ चाहे प्रिंट करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे वीडियो देखें।





रशीद वाला वेबसाइट Click here 


रशीद डाउनलोड Click here 


केवाला डाउनलोड  Click here