Jharkhand Map Download | झारखंड जमीन का नक्शा डाउनलोड



Jharkhand Map Download | झारखंड   जमीन का नक्शा डाउनलोड | Jharkhand Bhu Naksha Download 




दोस्तों आज का इस पोस्ट में हमलोग बात करेंगे कि आप झारखंड का भू नक्शा कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप झारखंड का कोई भी जमीन का नक्शा अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। झारखंड भू नक्शा का सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। 




Jharkhand bhu naksha Download, jharkhand map Download, map Download, new map Jharkhand, new map Download Jharkhand, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें, झारखंड भूमि नक्शा, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से, झारखंड भूमि सुधार विभाग,
BhuNaksha Jharkhand 


भू नक्शा का वेबसाइट आ जाएगा। उस वेबसाइट में आपको बारीकी से अपना जिला तहसील और पंचायत का चुनाव करना है और आगे का प्रक्रिया करना है। जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं। इस वेबसाइट पर जाने का लिंक आपको इसी पोस्ट में दिया गया है। उस लिंक पर आप जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने निचे दिखाए गए पेज आएगा ।




Jharkhand bhu naksha Download, jharkhand map Download, map Download, new map Jharkhand, new map Download Jharkhand, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें, झारखंड भूमि नक्शा, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से, झारखंड भूमि सुधार विभाग,
Jharkhand Map Download 


यदि जमीन का आपको खाता, खेसरा कुछ भी पता नहीं है, फिर भी इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको वेबसाइट का बाएँ कोने में ऊपर तीन छोटा सा लाईन दिख रहा होगा उस लाईन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने आपका जिला, तहसील, गाँव भरने आ जाएगा। ये सब आपको बहुत बारीकी से भरना होगा। उसके बाद आपको नीचे Show Land Types Details दिख रहा है उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ और नया ऑप्शन आएगा उसमें आपको Select All पर क्लिक करना होगा।




Jharkhand bhu naksha Download, jharkhand map Download, map Download, new map Jharkhand, new map Download Jharkhand, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें, झारखंड भूमि नक्शा, झारखंड भूमि नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से, झारखंड भूमि सुधार विभाग,
Map Download 







उसके बाद आप सबसे पहले जहाँ पर तीन लाईन बना था और क्लिक किये थे उसके नीचे आपको फोटो वाला आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके General वाले आपशन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद पुनः इमेज वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने नक्शा आ जाएगा। ये वेबसाइट कभी-कभी काम नहीं करता है और खोलने में बहुत परेशानी होता है। जब भी वेबसाइट नहीं खुले तो आप परेशान न हो कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें। Jharkhand Bhu Naksha Download करने का सरकारी वेबसाइट का लिंक यहाँ दे रहा हूँ आप इस लिंक पर क्लिक करें Click here



Post a Comment

0 Comments