सर्वे का फार्म डाउनलोड करें | Survey Form PDF Download

बिहार में वर्तमान में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे पहले 1950 में जिस प्रकार सर्वे पूरा भारत वर्ष में करवाया गया था उसी के तर्ज पर इस साल भी सर्वे करवाया जा रहा है, जिसका असर बिहार के कुछ जिला में देखने को मिल रहा है। जल्द ही सर्वे का काम पूरा भारत में प्रारंभ हो जाएगा। इस सर्वे में सभी जमीन धारी को सर्वे का फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। यदि आपके नाम से जमीन है या आपके पूर्वज के नाम से जमीन है तो भी आपको यह फॉर्म भरना जरूरी है। सर्वे का कार्य बिना यह फॉर्म जमा किए नहीं हो सकता है। वैसे बहुत किसान यह सर्वे से बहुत घबराए हुए हैं, कि सर्वे में क्या होगा नहीं होगा कौन सा फॉर्म भरना होगा, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यदि आप इस वेबसाइट पर आ गए हैं तो यहां से आप बिल्कुल फ्री में सर्वे का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और इसे भर के जमा कर सकते हैं, इसमें घबराने की और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप अधिक जानकारी के लिए हमारा यूट्यूब चैनल संपत टेक्नो पर जा सकते हैं, जिस पर मैंने वीडियो में विस्तार से बताया है कि आपको सर्वे फार्म में कहां-कहां क्या सब बात को भरना होगा। यदि आप यह फ़ार्म को भरकर जमा नहीं करते हैं तो आपको अपना जमीन से हाथ तक भी धोना पड़ सकता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सर्वे फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

पूर्वज के नाम जमीन अपने नाम करें

यदि आपके पूर्वज के नाम से जमीन है और आपका पूर्वज अभी जीवित नहीं है जिसके नाम से जमीन है और आप सभी भाई के बीच आपसी बटवारा कर चुके हैं तो ऐसे परिस्थिति में भी आप सर्वे फॉर्म भरेंगे तो लगान रशीद भी आपके नाम से कटने लगेगा साथ ही रैयत भी आपके नाम से हो जाएगा। यदी आप एक से अधिक भाई हैं और पूर्वज के नाम पर ही जमीन अभी भी हैं और आपलोग सभी भाई के बिच जमीन का आपसी बंटवारा कर चुके हैं फिर भी आपको ये फार्म भरना होगा। ध्यान रहे यदि पूर्व अभी जीवित नहीं हैं जिसके नाम पर जमीन हैं तो ऐसे परिस्थिति में आपको वंशावली भी तैयार करना होगा। वंशावली का फार्म भी नीचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Survey Form Click here

Post a Comment

0 Comments