आवेदन करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने Sampat Kumar से कानूनी सहायता के लिए आवेदन किया है। यदी आपने भुगतान कर दिया है तो समझ जाइये कि आपका आवेदन Sampat Kumar के पास पहुँच गया हैं। आवेदन फार्म में आप जो मोबाइल नम्बर दिये है उसी नम्बर पर आपसे बहुत जल्द संपर्क किया जाएगा।
यदी आप एक वर्ष में ये फार्म कम से कम तीन बार भरते हैं, तो आपको एक बार अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यानी तीन बार फार्म भरेंगे तो चार बार आपसे बात किया जाएगा। इसी प्रकार आप वर्ष में जितना बार फार्म भरेंगे उतना ही अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
पहला भुगतान ₹151 पर 30 मिनट बात
दूसरा भुगतान ₹100 पर 20 मिनट बात
तीसरा भुगतान ₹50 पर 15 मिनट बात
चौथा बार फ्री में 10 मिनट बात
यदी आप कोई व्यक्ति को हमारे कानूनी सहायता के बारे में आवेदन करने बताते है और वो व्यक्ति एक बार आवेदन करता है तो आपको भी Sampat Kumar से एक बार 15 मिनट बात करने का अवसर फ्री में मिलेगा।
हमारा उद्देश्य पैसा कमाना बिल्कुल भी नहीं हैं। हम चाहते हैं सभी व्यक्ति को कानूनी मदद मिले, सही समय पर न्याय मिले। हमसे संपर्क करने का पहले कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, जिसके कारण काफी व्यक्ति बिना कोई वजह के फार्म भर देता था और बेमतलब का बात घंटों भर करना चाहता था। जिसके कारण मैं जरूरतमंद का मदद सही समय पर नहीं कर पाता था।
यहाँ पर हमसे संपर्क करने का नाम मात्र का शुल्क रखा गया है, जिसके कारण अब सिर्फ जरुरतमंद ही संपर्क करता है। आपलोग के द्वारा मुझे जो भी पैसा मिलता है उसका मैं निस्सहाय का मदद में उपयोग करता हूँ जैसे किसी भिखारी को खाना खिलाना कपड़े देना, बाढ़, भूकंप, रेप पीड़िता का सही समय पर देखभाल करना और फ्री में सिविल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा में सहायता करना। ये बात बताने का मुख्य कारण है कि आप भी इसमें सहयोग किये हैं। आपका सहयोग के बिना इतना काम संभव नहीं है। अतः आप धन्यवाद के पात्र हैं और इस कार्य का पूरा श्रेय मैं आपको देना चाहूँगा।
उपयुक्त कोई पीड़िता भुगतान करके हमसे संपर्क करता है तो उसके द्वारा भुगतान किये गए राशि को उसके खाता में वापस किया जाता हैं और यह मेरा सिर्फ एक क्लिक में होता हैं।
जनहित में इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारो के साथ शेयर जरुर करें। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।