दोस्तों आप अपना पसंदीदा वेबसाइट 1 घंटे के अंदर हमसे बनवा सकते हैं। जो वेबसाइट बनाया जाएगा उस वेबसाइट के द्वारा आप फॉर्म भरवा सकते हैं , पेमेंट ले सकते हैं । साथ ही उस वेबसाईट को Google Adsense से मोनेटाइज करके ढ़ेर सारा पैसा भी कमा सकते है। उदाहरण के लिए आप अपना स्कूल, कॉलेज, दुकान, या फिर कोई भी संस्था का वेबसाइट आसानी से बनवा सकते है। वेबसाइट बनवाने का चार्ज आपका आर्डर पर निर्भर करता है कि आप किस टाइप का वेबसाइट बनवाना चाहते हैं। जो भी वेबसाइट आप बनवाएगें उसको सभी Webmaster Toolsमे सबमिट किया जाएगा साथ ही Sitemap भी सबमिट किया जाएगा ताकि आपका वेबसाईट Google Search में जल्दी आ जाए। यानि कि आपका वेबसाईट को Google से पैसा कमाने के लिए पुरी तरह से तैयार करके दिया जाएगा। साथ ही साथ आपका वेबसाईट को कुछ Advance इडिट भी किया जाएगा। आपका वेबसाईट को भी सभी दृष्टिकोण से तैयार किया जाएगा। वैसे तो वेबसाइट बनवाने का चार्ज उसका गुण अवगुण पर निर्भर करता है। आप जिस तरह का वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसी तरह से आपको पैसा भी पे करना होगा जैसे:-
Charge $50-$3,000 (Approximately )
यदि आप खुद का वेबसाइट बना कर उससे Google Adsense के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो आपको $50 पे करना होगा। यह राशि समय के साथ-साथ कम या ज्यादा भी हो सकता है इसके लिये आप जब वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो एक बार संपर्क जरुर करें। यदि आप Facebook, Amazon, flipkart जैसे वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए $3,000 तक पे करना होगा। समय के अनुसार आपको ऑफर भी दिया जाएगा और ऊपर दिया गया धनराशि से कम भी लिया जाएगा । इसके लिये आप हमसे संपर्क कर सकते है। मेरा संपर्क इमेल
आप इस इमेल पर जाकर ऑफर का जानकारी ले सकते है।